आज सुबह दिल्ली की वायु गुणवत्ता में हुआ सुधार

author-image
New Update
आज सुबह दिल्ली की वायु गुणवत्ता में हुआ सुधार

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: हवा की अनुकूल गति के चलते बुधवार सुबह दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ, लेकिन बावजूद इसके यह खराब श्रेणी में दर्ज की गई। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) मंगलवार को शाम छह बजे 303 से सुधर कर सुबह छह बजे 262 पर रहा, जो दिवाली के दिन सोमवार को शाम 4 बजे 312 था। उधर, गाजियाबाद (262), नोएडा (246), ग्रेटर नोएडा (196), गुरुग्राम (242) और फरीदाबाद (243) में हवा की गुणवत्ता मध्यम से खराब श्रेणी में दर्ज की गई है।