स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बुधवार को पदभार संभालने जा रहे हैं। इससे पहले वह राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। इनके अलावा राष्ट्रपति के स्मारक पर कांग्रेस नेता अजय माकन, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख अनिल चौधरी और युवा कांग्रेस प्रमुख श्रीनिवास बीवी समेत अन्य नेताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की।