VIDEO: साइकिल रेस के दौरान पानी पी रहा था रेसर, फिर जो हुआ

author-image
New Update
VIDEO: साइकिल रेस के दौरान पानी पी रहा था रेसर, फिर जो हुआ

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: अगर आपको स्पोर्ट्स कंप्टीशन्स में भाग लेना अच्छा लगता होगा तो आपने साइकिल रेसिंग जरूर की होगी। आगे से मुड़े हुए हैंडल वाली, पतले टायर की साइकिल को चलाना उतना भी आसान नहीं होता है जितना देखने से लगता है। स्कूल-कॉलेज तक तो ठीक है पर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में चुनौतियां और दूरी ज्यादा ही बढ़ जाती है। हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें साइकिल चालक की एक गलती से बड़ा हादसा हो गया। वीडियो में आप देख सकते है 4 साइकिल सवार साइकिलिंग करते नजर आ रहे हैं। वो एक दूसरे से बेहद नजदीक सटकर चल रहे हैं। ऐसे में अगर एक भी तेजी से ब्रेक मारे तो दूसरे का गिरना तय है। पर सबसे आगे चल रहा चालक साइकिल पर लगी पानी की बोतल निकालकर पानी पीने लगता है। पीने के बाद वो जैसे ही उसे वापिस उसकी जगह पर लगाता है, उसका संतुलन बिगड़ जाता है और वो नीचे गिर पड़ता है। सबसे नजदीक होने की वजह से सारे ही धड़धड़ाकर ताश के पत्तों की तरह गिर जाते हैं। ​