स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: भारतीय शेयर बाजार ने बृहस्पतिवार सुबह ग्लोबल मार्केट के दबाव के बावजूद जबरदस्त बढ़त बनाई। सेंसेक्स 350 अंकों की उछाल के साथ एक बार फिर 60 हजार के करीब पहुंच गया है, जबकि निफ्टी ने 17,700 का आंकड़ा पार कर लिया। पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स करीब 300 अंक टूट गया था, लेकिन आज निवेशकों का पॉजिटिव सेंटिमेंट बाजार के काम आया और बढ़त बनाई। सेंसेक्स आज सुबह 248 अंकों की बढ़त के साथ 59,792 पर खुला और ट्रेडिंग शुरू की, जबकि निफ्टी 115 अंक चढ़कर 17,771 पर खुला और कारोबार शुरू किया। निवेशकों ने आज शुरुआत से ही खरीदारी बनाए रखी जिससे ग्लोबल मार्केट के दबाव का असर बाजार पर नहीं दिखा।