स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल में करेंसी पर लक्ष्मी और गणेश की फोटो लगाने की मांग की थी। अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने इस डिबेट को नया मोड़ दे दिया है। उन्होंने आज सुबह केजरीवाल को टैग करते हुए कहा कि नोटों की नई सीरीज पर डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर का फोटो क्यों न हो? उन्होंने कहा कि एक तरफ महान महात्मा और दूसरी तरफ डॉ. आंबेडकर। एक दिन पहले केजरीवाल की लक्ष्मी-गणेश वाली मांग के बाद आम आदमी पार्टी और भाजपा- कांग्रेस के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई। भाजपा ने इसे आगामी चुनावों से पहले अपने AAP के ‘भयावह हिंदू विरोधी चेहरे’ को छिपाने की नाकाम कोशिश करार दिया तो कांग्रेस ने संविधान के धर्मनिरपेक्ष सिद्धांतों के कथित उल्लंघन को लेकर मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग कर डाली।