स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: चार दिन के इस महापर्व में व्रती महिला एंव पुरुष 36 घंटे का निर्जला व्रत रखकर सूर्यदेव-छठी मईया की पूजा करते हैं। कई लोगों यह बात नहीं जानते है कि आखिर क्यों महिलाएं छठ के दिन पहनती है सूती साड़ी। तो बता दे ये परंपरा काफी सदियों से चलती आ रही है। यही वजह है कि महिला पूजा के दौरान साड़ी के साथ ब्लाउज भी नहीं पहनती है। छठ पूजा के दौरान महिलाएं साड़ी और पुरुष धोती पहनकर ही पूजा करते है।