मैगी का स्वाद बनाये दोगुना

author-image
New Update
मैगी का स्वाद बनाये दोगुना

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आधी रात को लगने वाली भूख को शांत करना हो या घर में कुछ तुरंत बनाने की बात आए तो लोगों का साथ सिर्फ मैगी ही देती है। मैगी की पॉपुलैरिटी जैसे-जैसे बढ़ी है वैसी ही इसे बनाने का तरीका भी बदल सा गया है। लेकिन कुछ नए तरीकों से मैगी बनाने के चक्कर में लोग अक्सर गलतियां कर बैठतें हैं, जिससे मैगी का स्वाद खराब हो जाता हैं। लेकिन कुछ टिप्स है जिनकी मदद से आपकी मैगी सुपर टेस्टी बनेगी।

फ्राइड मैगी बनाने की जरूरी टिप्स- मैगी को टेस्टी बनाने के लिए आप काली मिर्च का उपयोग कर सकते हैं। फ्राइड मैगी बनाते समय जीरे को अच्छी तरह भून लें। भुनने से मैगी का स्वाद दोगुना हो जाएगा। फ्राइड मैगी को और टेस्टी बनाने के लिए आप उसमें सॉस और नींबू के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप चाहे तो मैगी के ऊपर चीज़ कद्दूकस करके डाल सकते हैं। इससे मैगी का टेस्ट डबल हो जाएगा।