टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जमुरिया : रानीगंज के एनएसबी रोड के किनारे बने एक पेट्रोल पंप के सामने रानीगंज के पुर्व विधायक रुनु दत्ता की अगुवाई मे सीटु नेतायो और कार्यकर्तायो ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ विक्षोभ दिखाया। इस मौके पर रुनु दत्ता के अलावा हेमंत प्रभाकर सुप्रियो राय दिव्येदु मुखर्जी कृष्ण दास गुप्ता सहित तमाम स्थानीय सीटु नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। प्रदर्शन के दौरान रुनु दत्ता ने कहा कि जिस तरह से लगभग रोज ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उछाल आ रहा है उससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने दावा किया कि इंधन को जी एस टी के अन्तर्गत लाया जाए जिससे इनकी कीमतें कम होंगी। साथ ही उन्होंने केन्द्र और राज्य सरकार दोनों की आलोचना करते हुए कहा कि दोनो ही सरकारे अपने मुनाफे के लिए पेट्रोल और डीजल से सेस कम नही कर रही है जिसका आर्थिक बोझ जनता को झेलना पड़ रहा है। रुनु दत्ता ने लॉकडाउन को देखते हुए हर एक व्यक्ति को दस किलो अनाज आयकर की सीमा के बाहर के लोगों के लिए महीने मे 7500 रुपये और सबको निशुल्क वैक्सीन लगाने की मांग की। वहीं सीटु नेता हेमंत प्रभाकर ने कहा कि चुनाव के बाद से अबतक करीब 23 बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उछाल आया है। उन्होंने इसका घोर विरोध करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण आज पुरे देश मे पेट्रोल और डीजल की कीमते आसमान छु रही है जिससे महंगाई बढ़ गयी है।
আরও খবরঃ
For more details visit anmnewshindi.in
Follow us at https://www.facebook.com/hindianmnews