जानें छठ त्योहार स्पेशल ट्रेन के बारे में

author-image
New Update
जानें छठ त्योहार स्पेशल ट्रेन के बारे में

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: लोक आस्था के महापर्व छठ पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा विभिन्न स्टेशनों के लिए अक्टूबर और नवंबर में विशेष गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है।

1. दादर से 28 और 31 अक्टूबर को 01025 दादर - बरौनी विशेष गाड़ी वाया वाराणसी के रास्ते चलाई जाएगी।
2. बरौनी से 28, 30 अक्टूबर और 02 नवंबर को 01026 बरौनी - दादर विशेष गाड़ी वाया वाराणसी के रास्ते चलाई जाएगी।
3. दादर से 29 और 30 अक्टूबर को 01027 दादर - गोरखपुर विशेष गाड़ी चलाई जाएगी।
4. लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 28 अक्टूबर को 02106 लोकमान्य तिलक टर्मिनस - गोरखपुर विशेष गाड़ी वाया वाराणसी के रास्ते चलाई जाएगी।
5. मुंबई सेंट्रल से 2, 9, 16, 23 और 30 नवंबर को 09183 मुंबई सेंट्रल - बनारस विशेष गाड़ी चलाई जाएगी।
6. बनारस से 28 अक्टूबर और 04, 11, 18, 25 नवंबर एवं 2 दिसंबर को 09184 बनारस - मुंबई सेंट्रल विशेष गाड़ी चलाई जाएगी।
7. छपरा से 31 अक्टूबर और 3, 7 एवं 10 नवंबर को 05315 छपरा - दिल्ली विशेष गाड़ी वाया जौनपुर, शाहगंज के रास्ते चलाई जाएगी।
8. दिल्ली से 28 अक्टूबर और 1, 4, 8 एवं 11 नवंबर को 05316 दिल्ली - छपरा विशेष गाड़ी वाया जौनपुर, शाहगंज के रास्ते चलाई जाएगी।