बनजेमाहारी छठ घाट का कायाकल्प, साफ सफाई प्रारंभ

author-image
Harmeet
New Update
बनजेमाहारी छठ घाट का कायाकल्प, साफ सफाई प्रारंभ

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर पूजा कमिटी से लेकर प्रशासनिक, इसीएल एवं राजनीतिक दलों ने संयुक्त रूप से क्षेत्र में अपना अपना योगदान दे रहें है। नदी, घाट, रास्ता, तालाब से लेकर बाज़ार तक कि साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसीएल सालानपुर एरिया अंतर्गत बंजेमारी कोलयरी के निकट तालाब में लगभग 40 वर्षों से छठ पूजा का आयोजन होता रहा है। यहाँ पर प्रतिवर्ष 250 से 300 परिवार आस्था का महापर्व छठ पूजा मनाते हैं। शुक्रवार को बंजेमारी तालाब के निरक्षण, साफ़ सफाई एवं छठ व्रतियों की सुविधा व्यवस्था के लिए ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस उपाध्यक्ष भोला सिंह, ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष शशि भूषण पांडेय, ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अल्पसंख्यक अध्यक्ष मन्नू सिद्दीकी एवं बासुदेवपुर जेमारी पंचायत उपप्रधान भरत गिरी ने संयुक्त रूप से छठ घाट का परिभ्रमण किया। सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस उपाध्यक्ष भोला सिंह ने कहा जल्द ही कमेटी की सहयोग कर इस तालाब को बड़ा एवं घाट का सौन्दर्यकरण किया जाएगा। यहाँ छठ व्रतियों की संख्या अधिक है और तालाब छोटी है, सभी वर्ग के लोग अपने स्तर पर साफ सफाई एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर मुस्तैद है। सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अल्पसंख्यक अध्यक्ष मन्नू सिद्दीकी ने कहा महापर्व छठ पर हम सभी लोग मिलजुलकर कार्य कर रहे है। छठ व्रतियों के लिए समुचित लाइट एवं सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया जा रहा है। यहाँ के सभी लोग श्रमदान कर पूरे बंजेमारी कोलयरी क्षेत्र की साफ सफाई अभियान में जुड़े है। मौके पर आशुतोष तिवारी, बबलू पॉल, अरुण सिंह, राजेश सिंह, भूखलु पांडेय, उमेश चौहान, लालू श्रीवास्तव समेत अन्य उपस्थित रहे।​