स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: जामताड़ा गैंग के एक सदस्य को हावड़ा साइबर क्राइम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। व्यक्ति को झारखंड के जामताड़ा जाने के बाद गिरफ्तार किया गया था। जामताड़ा गैंग के शिकंजे में अपना सबकुछ गंवाने वालों की लिस्ट दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। हावड़ा के जगछा में सुबीर सामंत नाम का शख्स भी जामताड़ा गैंग द्वारा ठगी का शिकार हुआ था। उसके बैंक खाते से कम से कम तीन लाख रुपये निकाले गए। घटना की जांच के बाद हावड़ा साइबर क्राइम पुलिस को पता चला कि यह जामताड़ा गैंग का काम है।
सूत्रों के मुताबिक जामताड़ा के झिलुआ निवासी राजू मंडल ने सुबीर के खाते से बैंक कर्मचारी बनकर तीन लाख रुपये निकाले। हावड़ा साइबर क्राइम पुलिस ने राजू को जामताड़ा से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद उसके पास से पांच मोबाइल फोन और कई एटीएम कार्ड बरामद किए गए और जांचकर्ताओं का मानना है कि इन सभी का इस्तेमाल धोखाधड़ी में किया गया था। आरोपी को हावड़ा कोर्ट में पेश किया गया और 14 दिन की पुलिस हिरासत की मांग की गई। पुलिस के मुताबिक जामताड़ा गैंग के और भी कई सदस्य इस गिरोह से जुड़े हैं।