स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: कई बार खास हेयर केयर रूटीन फॉलो करने के बाद भी बालों की समस्याएं आम हो जाती हैं। जिसके चलते न सिर्फ हेयर ग्रोथ प्रभावित होती है बल्कि बालों का लुक भी निखर कर सामने नहीं आता है। ऐसे में कुछ नेचुरल चीजों की मदद से बालों की समस्याओं को जड़ से खत्म कर सकते हैं।
बालों में लगाएं अंडा : अंडे का इस्तेमाल बालों में प्रोटीन की कमी पूरी करके दोमुंहे बालों से निजात दिलाने में मदद करता है। इसके लिए अंडे के पीले भाग को बाउल में निकाल लें. अब इसमें शहद और जैतून का तेल मिलाकर बालों पर लगाएं और 30-40 मिनट बाद साफ पानी से बाल धो लें। इससे आपके बालों की ड्रायनेस भी कम हो जाएगी और आपके बाल नेचुरली शाइन करने लगेंगे।
पपीते का हेयर मास्क ट्राई करें : पपीते का हेयर मास्क बालों की ड्रायनेस दूर करता है और नमी को बरकरार रखने का काम करता है। दोमुंहे बाल कम होने लगते हैं। ऐसे में पके पपीते को मैश कर लें। अब इसमें दही मिक्स कर बालों पर अप्लाई करें और आधे घंटे बाद बालों को साफ पानी से धो लें।