जलपाईगुड़ी: पंचायत प्रधान ने किया छठ घाट का निरीक्षण

author-image
New Update
जलपाईगुड़ी: पंचायत प्रधान ने किया छठ घाट का निरीक्षण

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आस्था का महापर्व छठ पूजा शुरू हो गयी है। रविवार को डूबता सूरज को अर्घ्य डाला जायेगा। इधर, छठव्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए फूलबाड़ी -2 नंबर ग्राम पंचायत पंचायत प्रधान दिलीप राय ने शनिवार को महानंदा छठ घाट का निरीक्षण किया। वहीं, प्रधान ने पश्चिम धनतला स्थित महानंदा छठ घाट के बुनियादी ढांचे के निर्माण का जायजा लिया। इस मौके पर पंचायत प्रधान दिलीप राय ने कहा कि पश्चिम धनतला में महानंदा नदी में करीब 200 लोग छठ पूजा करते है। उन्हें छठ घाट पहुंचने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए सड़क को अस्थाई रूप से बनाया गया है। इसके अलावा ग्राम पंचायत की ओर से प्रत्येक छठ घाट पर चार स्वयंसेवक को रखने की व्यवस्था भी की गयी है।​