स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: उत्तर प्रदेश का पीलीभीत जिला इन दिनों एक रहस्यमयी बुखार का प्रकोप झेल रहा है। जिले की नौगांवा पकड़िया नगर पंचायत में दर्जनों की संख्या में लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। अब तक 8 लोग दम तोड़ चुके हैं। इसके अलावा दर्जनों बीमार बताए जा रहे हैं, जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में कैंप कर लोगों का इलाज कर रही है। इसके बावजूद लोग बुखार की चपेट में आ रहे हैं। लगातार हो रही मौतों के बाद इलाके में लोगों के अंदर दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों में इस रहस्यमयी बीमारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग और नगर पंचायत के विरूद्ध काफी आक्रोश है। इलाके में गंदगी का अंबार लगा हुआ है।