सालानपुर में सामुदायिक भवन का उद्घाटन, स्वैच्छिक रक्तदान एवं स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन

author-image
New Update
सालानपुर में सामुदायिक भवन का उद्घाटन, स्वैच्छिक रक्तदान एवं स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: प्रखंड के सालानपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत खुदिका गांव में एडीडीए द्वरा नवनिर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन सोमवार एडीडीए अध्यक्ष सह रानीगंज विधायक तापस बनर्जी एवं बाराबनी विधायक सह आसनसोल नगर निगम मेयर विधान उपाध्याय ने फीता काट कर एंव दीप प्रज्वलित कर किया। बता दे कि एडीडीए द्वरा लगभग 48 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण कराया गया। उद्धघाटन समारोह के दौरान सामुदायिक भवन परिषर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का भी आयोजन किया गया। जहाँ कुल 24 लोगों ने रक्तदान किया एंव 66 लोगो का स्वास्थ्य जांच किया गया। तापस बनर्जी ने कहा कि गांव में सामुदायिक भवन बनाया गया है, यहाँ के लोगों की लंबे समय से यह मांग चली आ रही जो आज पूरी हुई है। राज्य में विकास अब घर-घर जाकर हो रहा है।​

वही विधान उपाध्याय ने कहा कि क्षेत्र में बहुत विकास हो रहा है और आगे भी होगा, क्योंकि राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक मात्र है जो सिर्फ विकास की राजनीति करती हैं। अब लोग कहेंगे कि विकास का दूसरा नाम ममता बनर्जी है।
उद्धघाटन समारोह में जिला परिषद अधिकारी मोहम्मद अरमान, प्रखंड पंचायत समिति अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी, उपाध्यक्ष विद्युत मिश्रा, सालानपुर थाना प्रभारी अमित हाटी, सालानपुर पंचायत प्रधान दीपिका बाउरी, ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस उपाध्यक्ष भोला सिंह, तृणमूल नेता फुचु बाउरी कई अन्य लोगों मौजूद रहे।