स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने भारत माता की अतुलनीय सेवा की और वे भारत के ऐसे गृह मंत्री थे, जिन्होंने दृढ़संकल्प से अंग्रेजों की भारत को बाँटने की कुटिल चाल को भी असफल किया। परतंत्रता की बेड़ियों से देश को आजाद कराने के लिए खेड़ा आंदोलन से लेकर बारडोली सत्याग्रह या फिर भारत छोड़ो आंदोलन सरदार पटेल ने सभी में योगदान दिया। वे सचमुच में एक लौह पुरूष थे। अत्याचार और अन्याय के खिलाफ कभी भी रुके नहीं बल्कि डटे रहे। उन्होंने रियासतों के नवाबों और राजाओं को बुलाया और उन्हें भारतीय संघ में विलय के लिए तैयार किया। अंग्रेजों के षड़यंत्र को साहस के साथ नाकाम कर भारत को एक करने का कार्य किया।