स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: क्या आपने कभी सुना है कि कई घर में कुत्तों की चमड़ी सजाकर रख लेता है? ऑस्ट्रेलिया की एक कंपनी ऐसे तोहफे लोगों को देने के लिए फेमस है। चिमेरा टैक्सीडर्मी नाम की ऑस्ट्रेलियन कंपनी पालतू कुत्तों की चमड़ी को सजावट के लिए किसी कंबल या दरी में बदल देती है। कंपनी के फाउंडर मैडी ने कहा कि जानवरों का पेल्ट यानी फर से भरी चमड़ी को टैन कर लेदर में बदल दिया जाता है जिससे फर झड़ने ना लगें। अब एक तरफ जहां कंपनी इसे यादगार के तौर पर बना देती है, तो दूसरी तरफ ये देखने में काफी भयानक सा अनुभव देता है। जानवरों की चमड़ी से बनी जैकेट, कपड़े, बैग आदि जैसी चीजें तो आम होती हैं। पर इस दरी की हैरान करने वाली बात ये है कि इसका जो लुक वो पूरी तरह से कुत्ते जैसा ही लग रहा है। उसकी आंख-नाक भी साफ नजर आ रही है। यही नहीं, जानवर के नाखून भी दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी पोस्ट किया गया है। जो की काफी वायरल हो गया है।