आरपीएफ कांस्टेबल ने बचाई महिला और नवजात की जान

author-image
Harmeet
New Update
आरपीएफ कांस्टेबल ने बचाई महिला और नवजात की जान

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: मंगलवार लगभग 12:00 बजे कुर्ला क्राइम यूनिट के आरपीएफ कांस्टेबल अक्षय सोय ने मानकुर्द रेलवे स्टेशन पर आधिकारिक काम में भाग लेने के दौरान एक महिला यात्री को अपने 1 साल के बच्चे के साथ चलती लोकल ट्रेन में चढ़ते देखा। ट्रेन में चढ़ते समय वह प्लेटफॉर्म गैप के बीच फिसल गई, अक्षय उसे नीचे गिरने से बचाने के लिए दौड़ पड़े। अक्षय ने बच्चे को अपनी बाहों में सुरक्षित पकड़ कर बच्चे को गंम्भीर चोटों से बचाने के लिए फर्श पर लुढ़क गए। जिसके पर मौके पर मौजूद यात्रियों ने दोनों को घसीटकर सुरक्षित निकल लिया और बच्ची की मां को भी यात्रियों ने प्लेटफार्म पर बचा लिया। आरपीएफ कांस्टेबल अक्षय सोय का जीवन रक्षक कार्य बहुत ही सराहनीय था जैसा जिसका गवाह सीसीटीवी फुटेज है।