New Update
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज, सालानपुर: राज्य में एक बार फिर से दुआरे सरकार कैंप शुरू हो गया है। आज सालानपुर प्रखंड के देन्दुआ ग्राम पंचायत के बाँसकटिया सामुदायिक भवन में दुआरे सरकार कैंप का आयोजन किया गया। जहाँ कैंप में विभिन्न सरकारी परियोजनाओं के साथ इस बार पश्चिम बंगाल राज्य विद्युत वितरण निगम का विशेष कैंप लगाया गया। जहाँ उपभोक्ताओं को विशेष रूप से बिचली के नये आवेदन मुफ्त एंव बिचली की बकाया भुगतान पर 50% की छूट के साथ तत्काल कनेक्शन देने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा लंबे समय से सरकार खास भूमि पर रहने वाले लोगों को पट्टा एंव मछली पालन करने वाले किसानों के लिए 5 लाख तक का बीमा जैसे नई सुविधाएं भी मुहैया कराया जा रहा है। आज बाराबनी विधायक के प्रतिनिधि के रूप में कैम्प का दौरा करने प्रखंड तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष भोला सिंह एंव आईएनटीटीयूसी अध्यक्ष मनोज तिवारी पहुँचे। शिविर में उपाध्यक्ष ने लोगो से बात की एंव किसी भी समस्या में उन्हें सम्पर्क करने की बात कही। इस दौरान देन्दुआ पंचायत प्रधान शिमुला मरांडी, उपप्रधान रंजन दत्ता समेत कई अन्य मौजूद थे।
श्री सिंह ने कहा कि राज्य सरकार की विभिन्न परियोजनाओं के साथ ही इस बार कैम्प में भूमि पट्टा, बिजली, मत्स्य पालन में बीमा के लिए नई परियोजनाएं लाई गई है। राज्य सरकार जनता के पक्ष में है। यह सरकार विकास की सरकार है विधायक विधान उपाध्याय और युवा नेता मुकुल उपाध्याय के निर्देश पर आज हमने शिविर का दौरा किया एंव लोगो से जाना कि उन्हें शिविर में कोई समस्या तो नही हो रही है।
उपप्रधान रंजन दत्त ने कहा कि दुआरे सरकार शिविर से लोगों को राज्य सरकार की विभिन्न परियोजनाओं की सेवाएं मिल रही हैं। इसलिए मेरा अनुरोध है कि जो लोग अभी तक नहीं आए हैं, कृपया फॉर्म भरें और लाभ उठाएं। साथ ही पंचायत द्वरा विभिन्न माध्यमों से लोगो को सरकार की कैम्प के बिषय में बताया जा रहा है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग कैम्प आकर लाभ उठायें।
INDIA
salanpur
west bengal
asansol news
News update
bengal update
news
anmnews
Duare Sarkar Camp
latestnews
importantnews
State Electricity Distribution Corporation
duware sarkar