एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: बुधवार को भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने ममता बनर्जी पर तंज कस्ते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हर तरफ से घिर चुकी हैं। ऐसा लगता है कि नवंबर-दिसंबर तक सीबीआई व ईडी कालीघाट पहुंच सकती है। ऐसे में सीएम भाजपा का नाम लेकर अपने किए को छुपाने की कोशिश कर रही हैं। राहुल सिन्हा ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री के भ्रष्टाचार का पिटारा हर रोज धीरे-धीरे खुल रहा है। यही कारण है कि वह डर के मारे ऐसी बातें कर रही हैं। भाजपा कभी भी किसी भी तरह की हिंसक घटना में शामिल नहीं रही है। भाजपा ने सिर्फ लोगों के पास जाकर तृणमूल की जबरन वसूली, गुंडागर्दी और कुशासन की कहानियां पेश की हैं। सूत्रों के मुताबिक बुधवार को मंत्रीसभा की बैठक में ममता बनर्जी ने कहा कि आप सभी अपने इलाकों में रहिए और जनप्रतिनिधियों को भी अपने इलाके में रहने के लिए कहिए क्योंकि नवंबर दिसंबर में भाजपा इस राज्य में दंगा करवाने की साजिश रच रही है। जिसे हम सफल नहीं होने दे सकते हैं। पुलिस को नाका चेकिंग और अधिक बढ़ानी होगी, ताकि अप्रिय घटना से बचा जा सके।