स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में 40 हजार की आबादी वाले नौगवां पकड़िया इलाके में रहस्यमयी मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 1 महीने में इस इलाके में तकरीबन दर्जन भर मौतों की खबर सामने आ चुकी है। जानकारी के अनुसार, नौगवां पकड़िया में बुखार से पहली मौत लगभग एक माह पहले हुई थी। इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग गंभीर नहीं हुआ और स्थिति जस की तस बनी रही। जबकि सप्ताह भर पहले जब रहस्यमयी बुखार से मौतों का सिलसिला तेज हुआ, तब जाकर कहीं स्वास्थ विभाग व प्रशासन की नींद खुली। स्वास्थ्य विभाग ने इलाके में कैंप कर सैंपलिंग दवाएं वितरित करना शुरू किया। इस बीच नौगवां पकड़िया में पहुंचे पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने सरकार और स्थानीय अधिकारियों पर जमकर निशाना साधा है।