कोयला चोरी मामले में सात गिरफ्तार

author-image
New Update
कोयला चोरी मामले में सात गिरफ्तार

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: कुलतली थाने की पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र से कोयले की तस्करी करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया । पुलिस ने ठकुरन नदी के माध्यम से कोयले की तस्करी करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने 15 टन कोयले के साथ एक ट्रेलर को भी जब्त किया है। शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि कोयले की तस्करी बांग्लादेशी जहाज से की जा रही थी। कोयले की तस्करी कुलतली में एक ईंट भट्ठे में की जा रही थी। घटना में मोईपीठ निवासी जाकिर शेख नाम के शख्स का नाम सामने आया । एल प्लॉट निवासी भवशंकर मंडल के ट्रेलर में तस्करी की जा रही थी। इस ट्रेलर को जाकिर शेख ने गेहूं ले जाने के लिए किराए पर लिया था। लेकिन गेहूं की जगह कोयले की तस्करी की जा रही थी। कुलतली थाने की पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।