स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter इन दिनों कई बदलावों से गुजर रहा है और एलन मस्क की ओर से इसे खरीदे जाने के बाद यूजर्स को ब्लू टिक के बदले भुगतान करना होगा। हाल ही में पहचान चोरी होने के बाद मस्क ने अब साफ किया है कि अगर ट्विटर यूजर्स किसी दूसरे के नाम या पहचान के साथ ट्वीट करेंगे तो उनके अकाउंट पर बैन लगा दिया जाएगा। बीते दिनों वेरिफाइड अकाउंट की पहचान बदलकर एलन मस्क और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के नाम से फर्जी ट्वीट किए जा रहे थे। हालांकि, नया बदलाव सभी ट्विटर यूजर्स के लिए किया जा रहा है और केवल वेरिफाइड अकाउंट्स पर बैन की कार्रवाई नहीं की जाएगी। प्लेटफॉर्म ने बीते दिनों दो वेरिफाइड ट्विटर यूजर्स के अकाउंट्स पर बैन लगाया है।