स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: होंडा कार्स इंडिया ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि भारत में कुल उत्पादन का आंकड़ा 20 लाख यूनिट को पार कर गया है। कंपनी ने राजस्थान में अपने टपुकारा प्लांट में 20 लाखवीं कार का उत्पादन किया है। कंपनी ने भारत में दिसंबर 1997 में उत्पादन शुरू किया। कंपनी ने परिचालन शुरू करने के बाद से अब तक भारत में 10,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। जानकारी के मुताबिक, 2 मिलियन यूनिट का उत्पादन आंकड़ा पिछले 25 वर्षों में 'मेक इन इंडिया' के लिए होंडा की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। होंडा वर्तमान में सिटी और अमेज सेडान, डब्ल्यूआर-वी एसयूवी और जैज हैचबैक जैसी कारों का निर्माण करती है। इन चार मॉडलों में से होंडा सिटी सेडान का हाइब्रिड वेरिएंट भी बेचती है, जिसे इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था।