स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान में अफरातफरी का माहौल है। सबसे ज्यादा हालात काबुल में खराब हैं। यहां हर विदेशी शख्स बाहर जाना चाहता है। यही कारण है कि काबुल एयरपोर्ट पर भारी भीड़ जमा हो गई है। काबुल एयरपोर्ट पर अभी अमेरिकी सेना का कब्जा है और ये सैनिक की तमाम ऑपरेशन देख रहे हैं, लेकिन भारी भीड़ के कारण हालात बेकाबू हो गए हैं। कोई सुरक्षा जांच नहीं हो रही है। अफ़ग़ानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट पर हालत किसी बस अड्डे से भी ख़राब हैं, भागो, निकलो, नहीं तो मारे जाओगे शायद दहशत से भरे इन लोगों के मन में यही है। वही काबुल से और भारतीयों को निकालने के लिए एक्शन में सरकार, एयर इंडिया को आपात ऑपरेशन के लिए दो विमान तैयार रखने का निर्देश। एयर इंडिया प्रबंधन क्रू मेंबर जुटाने में जुटा। नीचे देखिए वीडियो।