एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज रिचर्ड नगारवा की गेंद पर सूर्यकुमार यादव का लगाया गया स्कूप शॉट टी20 विश्वकप में सुर्खिया बटोर रहा है। उन्होंने घुटने के बल पर रिचर्ड नगारवा की ऑफ स्टंप से बाहर की फुलटॉस को स्कूप करके छह रन के लिए भेज दिया था। रवि शास्त्री और सुनील गावस्कर जैसे पूर्व खिलाड़ियों ने उनके इस प्रयास की जमकर प्रशंसा की। टी20 में विश्व के नंबर एक बल्लेबाज सूर्य कुमार ने एक टीवी कार्यक्रम में कहा कि आपको यह समझना होता है कि उस समय गेंदबाज कौन सी गेंद करने वाला है जो कि उस समय कुछ हद तक पूर्व निर्धारित होता है। मैंने रबड़ बॉल क्रिकेट खेलते हुए इस शॉट का जमकर अभ्यास किया था। जब मैं क्रीज पर होता हूं तो मुझे लगता है कि बाउंड्री केवल 60-65 मीटर दूर है तथा गेंद की तेजी को भांपकर मैं सही टाइमिंग से शॉट लगाने की कोशिश करता हूं।