New Update
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: लच्छीपुर की बदनाम गलियां फिर से गुलज़ार हो गयी है और यहाँ के दलालो ने फिर से अपना गुंडाराज कायम कर लिए है। मंगलवार लच्छीपुर लालबत्ती इलाके से फिर एक घटना सामने आया है जो यहाँ के गुंडाराज को उजागर कर रहा है। भाजपा युवा नेता संतोष वर्मा की माने तो बिहार के नवादा ज़िले से आए हुए 4 युवकों को यहाँ के बदनाम दलाल राहुल अंसारी और टुकाई ने अपने जाल में फंसा लिया और 2/3 घंटे में एक लाख छतीस हज़ार रूपया का बिल थमा दिया, बिल नहीं चूका पाने के करने इन चारों को बंधक बना लिया गया। भाजपा नेताओ के हस्तक्षेप के बाद मुश्किल से 2 बंधकों को छुड़ाया गया और बाकि दो का कोई अता पता नहीं है। विधायक प्रतिनिधि ने कहा यह दलाल कुछ यौन कर्मी और कुछ दुकानदारों की मदद से ग्राहकों को अपने जाल में फंसाते हैं और उनसे मोटी रकम की मांग करते हैं। पूछे जाने पर कहा जाता है कि तुम्हारा इतना का बिल हुआ नहीं देने पर मारपीट करते हैं मोबाइल चैन अंगूठी पैसे छीन लिया जाता है और उन्हें बंधक बनाया जाता है। पुलिस की ओर से कोई कार्यवाही नहीं होने से दलालों का मनोबल दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। यही नहीं इन दलालो को कुछ भ्रष्ट नेताओ का संरक्षण प्राप्त जिनको इस काली कमाई में हिस्सा मिलता है और इन नेताओ के दबाव में पुलिस समझौता करवा कर मामले को रफा-दफा कर देती है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि विगत 1 वर्ष पहले पुलिस अधिकारियों द्वारा दिशा मैं तैनात पुलिस कांस्टेबल की ड्यूटी समाप्त की गई कर दी गई थी। तभी से इस प्रकार के लूट मारपीट की घटना बढ़ती जा रही है। दिशा मेन गेट के भीतर एक पुलिस बूथ भी है जहां पुलिस सुरक्षा के दृष्टिकोण से बैठती थी परंतु किसी कारण वर्ष अधिकारियों द्वारा वहां से इन सुरक्षा गार्डों को हटा लिया गया है। जिसके कारण आए दिन दलाल मनमानी करते है। लूट जैसी घटना आम हो गई है जिससे बहुत सारे यौन कर्मी भी परेशान है। फिलहाल इस घटना की प्रथिमिकी दर्ज नहीं हुई है।
Lachhipur Red Light Area 2022
news
Lachhipur
west bengal
INDIA
bengal
anmnews
bengal news
bengal update
important news
latest news
Lachhipur Red light area
Lachhipur News