रोज के काम में मदद करेगा होंडा का ये नया स्कूटर

author-image
New Update
रोज के काम में मदद करेगा होंडा का ये नया स्कूटर

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज:  EICMA 2022 में होंडा ने इलेक्ट्रिक स्कूटर हौंडा EM1 e पेश किया। यूरोपीय मार्केट में यह होंडा का पहला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर है। स्कूटर 2023 के मध्य में लॉन्च होगा। यह साफ नहीं है कि स्कूटर भारतीय मार्केट में आएगा या नहीं। स्कूटर के अलावा, होंडा ने 500 सीसी स्क्रैम्बलर बाइक हौंडा CL500 को भी पेश किया। इसका इंजन 46 पीएस का पावर और 43.4 एनएम का टार्क जेनरेट करता है।