स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: दिल्ली आबकारी नीति में कथित धोखाधड़ी से जुड़े मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने एक और कार्रवाई की है। सूत्रों के अनुसार, दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाले की मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी ने शराब कारोबार से जुड़े आंध्र प्रदेश-तेलंगाना मूल के रहने वाले दो बड़े कारोबारी शरद रेड्डी और विनॉय बाबू को अरेस्ट किया है। माना जा रहा है कि ईडी अब इन दोनों आरोपियों से पूछताछ करेगी। बता दें कि इसी मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी आरोपी बनाया गया है और बीते दिनों उनके पीए से पूछताछ की गई थी।