स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: केलों का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। ऐसे में हेल्दी रहने के लिए ज्यादातर लोग डाइट में केला एड करना पसंद करते हैं। हालांकि, केलों को कई दिनों तक फ्रेश रखना काफी चैलेंजिंग टास्क होता है। केलों को खराब होने से बचाने के लिए आप इसके डंठल को कवर कर सकते हैं। बता दें कि केले के डंठल को प्लास्टिक या पेपर से रैप करने पर केले लम्बे समय तक काले नहीं होते हैं। साथ ही इससे केले फ्रेश भी रहते हैं।वहीं केले को टांगने के लिए मार्केट में बनाना हैंगर भी आसानी से मिल जाते हैं। इससे केले कई दिनों तक खराब नहीं होते हैं।