स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आप अगर स्किन प्रॉब्लम्स से बचना चाहते हैं, तो चावल से बने होममेड फेसमास्क को कभी भी चेहरे पर न रगड़ेंं। चावल का पाउडर दरदरा होता है जो हर किसी को सूट नहीं करता। इस कारण से भी पिम्पल्स होने के चांसेस काफी बढ़ जाते हैं। ऑयली स्किन वाले लोगों को पिम्पल्स का ज्यादा खतरा रहता है इसलिए अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो आप क्रीम बेस्ड मॉश्चराइजर नहीं बल्कि जेल बेस्ड मॉश्चराइजर चेहरे पर लगाना चाहिए।