स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर जारी आंदोलन के बीच आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। गुजरात चुनाव से ठीक पहले एक बड़ा कदम उठाते हुए आईटी विभाग ने गांधीधाम, भुज और राजकोट में छापेमारी की है। जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग की यह कार्रवाई ऐसे समय में देखने को मिली है जब गुजरात में दो चरणों में एक दिसंबर और पांच दिसंबर को चुनाव हो रहे हैं। हिमाचल प्रदेश के साथ गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। गुजरात की सत्ता पर पिछले 27 सालों से बीजेपी का कब्जा है, मगर इस बार आम आदमी पार्टी की मजबूत एंट्री से मुकाबला त्रिकोणीय होने के आसार हैं। हालांकि, आयकर विभाग की यह कार्रवाई कितने रुपए की कर चोरी का है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है