New Update
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: भारतीय रेल दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में से एक है। ऐसे में चोरों से संपत्ति को बचाना एक बड़ी चुनौती बन जाती है। ऐसे में कानूनों को सख्त कर दिया गया और साथ ही ऐसी टेक्निक का इस्तेमाल किया जिसके बाद से रेल में होने वाली चोरी के ये मामले थोड़े कम हुए हैं, जैसे कि कोई चोर चाहकर भी रेल के पंखे नही चुरा सकता क्या आप जानते है कि भारतीय रेल की वो कौनसी तरकीब है जिसके बाद से चोरों ने पंखे चोरी करना बंद कर दिया है?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हमारे घरों में दो तरह की बिजली इस्तेमाल होती है। पहला एसी यानी अल्टरनेटिव करेंट और दूसरा डीसी मतलब डायरेक्ट करेंट हमारे घरों में जिस अल्टरनेटिव करेंट वाली बिजली का इस्तेमाल किया जाता है उसकी अधिकतम पावर 220 वोल्ट होता है और जब घर में डायरेक्ट करेंट का इस्तेमाल किया जाता है तो वह मात्र 5, 12 या अधिकतम 24 वोल्ट ही होता है। इसी चीज को ध्यान में रख कर इंजीनियरों ने ट्रेन में लगने वाले पंखों को 110 वोल्ट का बनाया, जो सिर्फ डीसी से चलता है और घरों में इस्तेमाल होने वाली डीसी बिजली 5,12 या 24 वोल्ट से ज्यादा नहीं होती है। इसलिए चाह कर भी इन पंखों का इस्तेमाल घरों में नहीं किया जा सकता। साथ ही यह भी जान लें कि अगर अब कोई इन पंखों को ट्रेन से चुराता है तो उसे 7 साल तक की जेल हो सकती है और जुर्माना भी लगाया जा सकता है।
news
INTRESTING NEWS
AJAB GAJAB NEWS
breakingnews
importantnews
today latest news
latestnews
today hindi news
hindisamachar
DailyNewsUpdate
DailyNews
NewsUpdates
Samachar
HindiNews
anmnews
odd news
Indian Railway
railway fans not installed in homes
railway fans
indian railways anti theft technique