कुल्टी में सेफ ड्राइव सेव लाइफ का आह्वान

author-image
Harmeet
New Update
कुल्टी में सेफ ड्राइव सेव लाइफ का आह्वान

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: राज्य की मुख्यमंत्री ने सड़क दुर्घटना मामले को गंभीरता से लेते हुए दुर्घटनाओं और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए राज्य भर में "सेफ ड्राइव, सेव लाइफ" अभियान शुरू किया है। यह अभियान 8 जुलाई, 2016 को कोलकाता के नजरूल मंच से शुरू किया गया था। राज्य सरकार और तमाम आला अधिकारियों इस अभियान को आगे बढ़ा रहे है। इसी कड़ी में कुल्टी थाना प्रभारी कृष्णेंदु दत्ता के नेतृत्व में कुल्टी पुलिस और कुल्टी ट्रैफिक पुलिस की ओर से सेफ ड्राइव सेव लाइफ सड़क जागरूकता अभियान रैली निकाली गई। यह रैली कुल्टी थाना मोड़ मैदान से से आरंभ हुई जी.टी रोड होते हुए रानीतालाब में समाप्त हुई। इस जागरूकता रैली में मुख्य रूप से कुल्टी थाना प्रभारी कृष्णेंदु दत्ता, कुल्टी ट्रैफिक पुलिस प्रभारी, सब इंस्पेक्टर परिमल बिश्वास, एएसआई राकेश सिंह, एएसआई सुदीप्त दे, सिविक वालंटियर और इंडियन फाइटर अकेडमी के सदस्य उपस्थित थे।