स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: कतर में फुटबॉल विश्व कप की शुरुआत 20 नवम्बर से होनी है। अर्जेंटीना का पहला मुकाबला 22 नवम्बर को सऊदी अरब से होगा। अर्जेंटीना के स्टार फारवर्ड लियोनेल मेसी ने कहा है कि उन्हें मौजूदा टीम और ब्राजील में 2014 विश्व कप के फाइनल में पहुंचने वाली टीम के बीच समानता नजर आती है। फुटबॉल विश्व कप में अर्जेंटीना अपने तीसरे विश्व कप की तलाश में उतरेगा। मैसी अपना पांचवां और संभवत: आखिरी विश्व कप खेलेंगे।