टोनी आलम, एएनएम न्यूज: जामुड़िया के एक तेल मिल व्यवसायी राजेश शोपिया का एक कर्मचारी बाराबनी क्षेत्र से पैसा लेने गया था। सूत्रों के अनुसार आज लगभग 1 से 1.30 बजे वह बाराबनी से पैसे कलेक्शन कर लौट रहा था। तभी जामुड़िया थाना के तहत धुआ डागा से सटी खाली सड़क के किनारे अपराधियों ने बंदुक दिखाकर डेढ़ लाख रुपये छिन लिए।बाइक सवार अपराधी ने मुंह पर काला कपड़ा बांध रखा था ओर मोटरसाइकिल पर नंबर प्लेट भी नहीं था।
कुछ दिन पहले भी जामुड़िया के तार तोड़ के सामने ऐसी ही घटना हुई थी, हालांकि पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी मिल गया है। आज फिर इस घटना में जामुड़िया के व्यापारी चिंतित हैं। हाल ही में ताल तोड़ के पास ऐसे ही एक हादसे का शिकार बने अमित कुमार रावत ने बताया कि बार-बार इस तरह की घटनाओं से जामुड़िया का व्यापारी आतंकित हैं। उन्होंने कहा कि अगर इस तरह की घटनाएं होती रही तो यहां पर व्यापार करना मुश्किल हो जाएगा। अमित कुमार ने बताया कि कुल 6 लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे। उन्होंने आशा जताई कि इससे पहले भी जिस तरह से जामुड़िया थाना ने व्यापारियों का साथ दिया है इस बार भी जामुड़िया थाना तत्परता दिखाएगी और अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ेगी।