स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: पोलैंड में कथित मिसाइल हमले में हुई दो लोगों की मौत पर अमेरिका से लेकर नाटो तक की प्रतिक्रिया आ चुकी है। जहां शुरुआत में पोलैंड में ब्लास्ट को लेकर रूस पर आरोप लगाए जा रहे थे, वहीं बाद में आशंका जताई गई कि पोलैंड में गिरी मिसाइलें यूक्रेन के मिसाइल डिफेंस सिस्टम की हैं, जो कि रूस की मिसाइलों से बचाव करते वक्त पोलैंड में गिर गईं। खुद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा था कि ऐसा नहीं लगता कि पोलैंड पर हमला रूस की तरफ से किया गया। इसे लेकर अब रूस के रक्षा मंत्रालय की तरफ से बयान जारी किया गया है। उसकी तरफ से अमेरिका के धैर्य की तारीफ की गई है।