ईडी ने किया विशाल बंगला जब्त : एनएसईएल घोटाला

author-image
Harmeet
New Update
ईडी ने किया विशाल बंगला जब्त : एनएसईएल घोटाला

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : 5600 करोड़ के नेशनल स्पॉट एक्सचेंज लिमिटेड (एनएसईएल) घोटाले के मुख्य आरोपियों में से एक लुधियाना के कारोबारी कैलाश अग्रवाल के दुबई स्थित विशाल बंगले को ईडी ने जब्त कर लिया। ईडी का दावा है कि अग्रवाल ने दुबई के पॉश पाम जुमेराह इलाके में स्थित बंगले को घोटाले से अर्जित आय से खरीदा था, जिसकी कीमत 30 करोड़ रुपये आंकी गई है। साथ ही इतने करोड़ घोटाले में आरोपी के बेटे अभिनव और बेटी सुमेधा की भी तलाश की जा रही है। ईडी को संदेह है कि कैलाश अग्रवाल ने हवाला के जरिये बड़ी रकम विदेशों में ट्रांसफर कर उसे सुमेधा के कारोबार में लगाया है क्योकि ईडी के सूत्रों के मुताबिक सुमेधा के दुबई, सिंगापुर, फिलीपींस और यूके में कारोबारी संपर्क हैं। ईडी के समन किए जाने के बाद सुमेधा दुबई भाग गई, जबकि कैलाश मुंबई की एक अदालत में जारी मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत दर्ज मामले में सशर्त जमानत पर है।