स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: उत्तर प्रदेश के शिवनगरी से लेकर प्रसिद्ध वाराणसी तक आज से एक महीने तक मिनी तमिलनाडु की झलक देखने को मिलेगी, क्योंकि शनिवार से 'काशी तमिल संगम' शुरू होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानी 19 नवंबर को वाराणसी में महीने भर चलने वाले ‘काशी तमिल संगमम’ का उद्घाटन करेंगे। इस आयोजन में तमिलनाडु के अलग-अलग जिलों से 2500 डेलिगेट्स काशी आएंगे। जानकारी के अनुसार, ‘काशी तमिल संगमम’ का आयोजन 17 नवंबर से 16 दिसंबर तक वाराणसी में किया जाएगा। इसका उद्देश्य देश के दो सबसे महत्वपूर्ण और प्राचीन ज्ञान केंद्रों- तमिलनाडु एवं काशी के बीच सदियों पुरानी कड़ियों को फिर से तलाशना और उनका उत्सव मनाना है।