स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: हिन्दुओं के पवित्र धार्मिक स्थल श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद रहेंगे। 19 नवंबर को शाम 3 बजकर 35 पर भगवान बदरी विशाल के कपाट बंद होंगे, जिसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंदिर को सुंदर तरीके से रंग बिरंगे फूलों से सजाया गया है। कपाट बंद होने से पहले हजारों श्रद्धालु बदरीनाथ धाम पहुंचे हैं, जो कपाट बंद होने की धार्मिक प्रक्रिया के साक्षात गवाह बनेंगे। कपाट बंद होने से पहले ही भगवान बदरीविशाल को ऊनी घृत कंबल ओढ़ाया जाएगा। यह ऊनी घृत कंबल माना गांव की महिला मंगल दल की महिलाओं ने तैयार किया है, जिसे घी में भिगोकर तैयार किया गया है।