जामुड़िया में मनाई गई इंदिरा गांधी की 106वीं जयंती

author-image
New Update
जामुड़िया में मनाई गई इंदिरा गांधी की 106वीं जयंती

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: गांधी भवन, जामुड़िया ब्लॉक 1 कांग्रेस मुख्यालय में इंदिरा गांधी की 106वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस के सदस्य विश्वनाथ यादव ने इंदिरा गांधी को याद करते हुए कहा कि शिल्पांचल के कोयलांचल में गैर सरकारी कोयला खदान मालिकों द्वारा कोयला खदान मजदूरों का शोषण किया जाता था। इंदिरा गांधी ने कोयले की खदान का राष्ट्रीयकरण किया और कोयला खदान में काम करने वाले मजदूरों के जीवन में खुशहाली लाई। खेद का विषय है कि कोयले की खान में INTUC की मौजूदगी के बावजूद, कोयला खदान के मजदूर इंदिरा गांधी और कांग्रेस पार्टी को भूल चुके हैं। लेकिन याद रखिए, कोयला खदान मजदूरों की इस संपन्नता के पीछे कांग्रेस पार्टी का अभूतपूर्व योगदान है। पश्चिम बर्दवान जिला कांग्रेस सचिव सोमनाथ चटर्जी ने कहा कि इंदिरा गांधी के दिखाए रास्ते पर चलकर आने वाले दिनों में कांग्रेस संगठन को मजबूत करना है। इस अवसर पर जमुरिया प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष परितोष बाउरी, जमुरिया प्रखंड कांग्रेस कमेटी के महासचिव शांति गोपाल साधु, कांग्रेस नेता असलम रजा, अधिवक्ता अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे। ​