बर्मी सागौन की लकड़ी की अवैध खेप जब्त

author-image
Harmeet
New Update
बर्मी सागौन की लकड़ी की अवैध खेप जब्त

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: वनकर्मियों की एक टीम ने बैकुंठपुर वन प्रमंडल के अंतर्गत बेलाकोबा रेंज के जलपाईगुड़ी जिले के अंतर्गत NH27 पर स्थित पानीकौरी से बर्मी सागौन की लकड़ी की अवैध खेप जब्त की है। जब्त लकड़ी की कीमत करीब 30 लाख रुपये है। एक वनपाल ने बताया "हमने एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई की और एक ट्रक को रोका। शुरूआत में लगा कि ट्रक में कोयला लदा हुआ है। जैसे ही वाहन को वन रेंज कार्यालय ले जाया गया और अच्छी तरह से तलाशी ली गई, सागौन के लट्ठे कोयले की बोरियों के नीचे छिपे हुए पाए गए, "।
गिरफ्तार किया गया ट्रक चालक और हेल्पर, दोनों हरियाणा निवासी हैं ।

बीएसएफ ने उत्तर बंगाल सीमा पर विभिन्न स्थानों पर तस्करी विरोधी अभियान चलाया और मवेशियों और खांसी की दवाई की बोतलों सहित कई वर्जित सामान जब्त किए।