एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : आठ साल बाद फिर से हरकत में आते हुए ईडी ने शारदा चिटफंड घोटाले की नए सिरे से जांच शुरू की। इस के वजह से पश्चिम बंगाल में बड़े पैमाने पर राजनीतिक उथल-पुथल मचा गई थी और रजत मजूमदार के दो खातों को फ्रीज कर दिया था। बंगाल के पूर्व पुलिस महानिदेशक और आरोपी कंपनी के पूर्व अधिकारी, शारदा समूह के उपाध्यक्ष रहे मजूमदार से केंद्रीय एजेंसी के नमक कार्यालय में पूछताछ की गई।
सूत्रों के मुताबिक जांच अधिकारियों ने पूर्व आईपीएस अधिकारी का बयान दर्ज किया। ईडी के एक अधिकारी ने बताया कि, "मजूमदार से पूछताछ के बाद मजूमदार के बैंक खातों को फ्रीज करने का फैसला लिया गया था। भविष्य में, हम और लोगों को समन कर सकते हैं, जो घोटाले के लाभार्थी माने जाते हैं।"