एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : एकनाथ शिंदे सरकार की सिफारिश पर भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने मंगलवार को बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) द्वारा कोविड-19 महामारी के दौरान कार्यों के आवंटन की जांच शुरू की। निकाय के अधिकारियों ने इसके बारे में जानकारी दी। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के दौरान महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी (MVA) की सरकार थी। महामारी के दौरान लोगों को असुविधा नहीं हो, इसके लिए बगैर निविदा प्रक्रिया के तत्काल सुविधाओं की व्यवस्था करने और वस्तुओं की खरीद को प्राथमिकता दी गई थी। वहीं, उस दौरान विपक्षी पार्टी भाजपा ने सरकार पर बार-बार शक्तियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था।