एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : 2022 पुरुष विश्व टीम शतरंज चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में उज्बेकिस्तान से मुकाबला करेगा भारत, जबकि दूसरा सेमीफाइनल चीन और स्पेन के बीच खेला जाएगा। बुधवार को खेले गए डबल हैडर क्वार्टरफाइनल में चीन ने पोलैंड को 2.5-1.5 से हराया। चीन ने पोलैंड से दूसरा मुकाबला 2-2 से बराबर खेलकर अंतिम चार में जगह बना ली। इधर भारत और फ्ऱांस ने एक -दूसरे को 3-1 से हराया। मुकाबले का फैसला टाई ब्रेक ब्लिट्ज मैच से हुआ जिसमें भारतीय टीम 2.5-1.5 से जीत गयी। उज्बेकिस्तान ने यूक्रेन को दो बार 3-1 और 2.5-1.5 से हराया। स्पेन ने अजरबैजान के साथ 2-2 से ड्रा के बाद 2.5-1.5 से जीत हासिल की। अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट का फाइनल शुक्रवार को खेला जाएगा।