लापता पर्वतारोही का नहीं लगा सुराग

author-image
New Update
लापता पर्वतारोही का नहीं लगा सुराग

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: 15 हजार फुट की ऊंचाई पर रात बिताने के बाद एडवैंचर टूअर ऑप्रेटर एसोसिएशन की रैस्क्यू टीम खाली हाथ लौटी। 4 दिन के बाद भी शिमला के पर्वतारोही का कोई सुराग नहीं लग पाया है। अब भारतीय सेना की तिरंगा माऊंटेन रैस्क्यू टीम आशुतोष को तलाशने के लिए मनाली पहुंच रही है। मनाली प्रशासन ने पर्वतारोही आशुतोष का पता लगाने के लिए ड्रोन का सहारा लिया लेकिन जब ड्रोन काम नहीं आया तो हवाई रैकी को भी कोई सुराग नहीं मिला। अब एटीओएस की टीम रेको एवलांच रैस्क्यू डिवाइस का सहारा ले रही है।