New Update
टोनी आलम,एएनएम न्यूज: रानीगंज थाना अंतर्गत पंजाबी मोड़ फांड़ी इलाके में गुरुवार से कक्षा 11 की दो छात्राएं लापता है। गुलाब और मुस्कान नाम की यह दो छात्राएं घर में यह बोलकर निकले थे कि वह अपने स्कुल दुर्गा विद्यालय फॉर्म भरने जा रही हैं लेकिन जब शाम होने पर भी यह दोनों लड़कियां वापस नहीं आई तब घरवालों को चिंता सताने लगी और उन्होंने खोज खबर शुरू की तब उनको किसी से पता चला कि उन दोनों लड़कियों ने अपने घरवालों को यह संदेश भेजा है कि वह हरियाणा के लिए निकल रही हैं, यह खबर सुनते ही दोनों परिवारों के लोगों के होश फाख्ता हो गए और उन्होंने तुरंत पुलिस को खबर दी।
इस संदर्भ में मोहम्मद अंसारी ने कहा कि उनकी बेटी और उनकी बेटी की एक सहेली दोनों गुरुवार को घर से यह बोलकर निकले थे कि वह लोग स्कूल में फॉर्म भरने जा रहे हैं लेकिन शाम होने पर भी वह लोग वापस नहीं लौटे उनको उनके किसी रिश्तेदार नहीं है खबर थी कि वह दोनों हरियाणा जा रहे हैं उन्होंने कहा कि उनके घर में कोई समस्या नहीं है और ना ही आर्थिक तंगी है। उन्होंने कहा कि जब आज वह पुलिस के एक अधिकारी के साथ दुर्गा विद्यालय गए थे तो स्कूल की एक शिक्षिका ने कहा की वह दो लड़कियां दो युवकों के साथ गई होंगी। उन्होंने बताया कि तीन और ऐसी घटनाओं के बारे में कोई जानकारी मिली है। वही एक और लापता युवती मुस्काना खातून की मां जुबेदा खातून ने भी कहा कि उनकी बेटी और उनकी सहेली का चाहिए बोल कर निकले थे कि फॉर्म भरने जा रही हैं लेकिन फिर घर नहीं लौटी उन्होंने कहा कि कल रात में ही और पुलिस में रिपोर्ट करा दी गई थी।
लेकिन उनकी ऐसी आर्थिक अवस्था नहीं है कि वह अपनी बेटी को इधर-उधर जाकर खोज सकें वही टीएमसी नेता साधन कुमार सिंह ने कहा कि उनको यह जानकारी मिलेगी दो युवतियां घर से लापता है। उन्होंने बताया कि टायर मिस्त्री मोहम्मद अंसारी और सोहेल शाह नामक दो व्यक्तियों की बेटियां लापता है। उन्होंने बताया कि परिजनों को यह खबर मिली कि वह दो लड़कियां हरियाणा के लिए निकल रही हैं और उन्होंने घर में खबर देने के लिए कहा है उन्होंने बताया कि 24 घंटे से ज्यादा हो गया है लेकिन अभी तक दोनों लड़कियों का कोई अता पता नहीं चल पाया है हालांकि उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ लड़कियों की खोज कर रही है और उनकी तरफ से भी परिवारों को पूरा सहयोग दिया जाएगा।
INDIA
west bengal
raniganj
raniganj news
news
anmnews
raniganj police
latestnews
importentnews
todaynews