कॉल सेंटर के जरिये नौकरी के नाम पर ठगी, सभी सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

author-image
Harmeet
New Update
कॉल सेंटर के जरिये नौकरी के नाम पर ठगी, सभी सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत सॉल्टलेक सेक्टर फाइव में एक फर्जी कॉल सेंटर के जरिये लोगों को फोन कर नौकरी के नाम पर ठगी करनेवाले गिरोह का भंडाफोड़। सूत्रों के मुताबिक, उतराखंड के निवासी भीम सिंह राणा ने विधाननगर साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज करायी कि उसे फोन कर खुद को एक एचआर डिपार्टमेंट से बताते हुए एक कंपनी का हवाला देते हुए उसे नौकरी का ऑफर दिया गया था और उसे इंटरव्यू के लिए भी बुलाया था। इंटरव्यू देने के बाद उसे कहा गया कि वह दिल्ली एयरपोर्ट पर कार्गो सुपरवाइजर के लिए सलेक्शन हुआ है और इसके लिए प्रोसेसिंग चार्ज के नाम पर 30 हजार 500 रुपये लिये गये। फिर उसे ईमेल के जरिये फर्जी नियुक्ति पत्र भेज दिये गये, लेकिन वहां जाने पर उसे ठगी का एहसास हुआ। फिर उसने शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने गिरोह के सभी सदस्यों को गिरफ्तार किया और दफ्तर से कंप्यूटर, दर्जनों मोबाइल समेत बड़े पैमाने पर दस्तावेज जब्त किया है। पुलिस ने 27 लोगों को गिरफ्तार किया, जिसमें 14 महिलाएं हैं।