अगर आज जिंदा होते डायनासोर तो कैसी होती दुनिया

author-image
New Update
अगर आज जिंदा होते डायनासोर तो कैसी होती दुनिया

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: 6.6 करोड़ साल पहले क्षुद्रग्रह के टकराव के कारण पृथ्वी पर महाविनाश की स्थिति पैदा हो गई थी जिसमे 90 प्रतिशत प्रजातियों का विनाश हो गया था लेकिन चर्चा सबसे ज्यादा इसी बात की होती है कि महविनाश में डायनासोर नष्ट हुआ था। लेकिन पूरा सच नहीं है। इस महाविनाश में कुछ उड़ सकने वाले डायनासोर भी बच गए थे जिनके वंशजो को हम पक्षियों के रूप में जानते हैं। लेकिन क्या होता अगर वह क्षुद्रग्रह टकराया ही ना होता और आज डायनासोर भी जिंदा होते और हम इंसान भी पनप चुके होते। ऐसे में दुनिया कैसी होती।