दुनिया का सबसे पुराना भोजन

author-image
New Update
दुनिया का सबसे पुराना भोजन

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी की एक टीम ने आश्चर्यजनक खोज की। वैज्ञानिकों की टीम ने 55 करोड़ साल पुराने जीवाश्म में 'दुनिया के सबसे पुराने भोजन' के अवशेष खोजे हैं। वैज्ञानिकों ने इसके लिए 2018 में रूस में मिले स्लग जैसे दिखने वाले किम्बरैला नामक जीव के जीवाश्म का विश्लेषण किया। टीम ने जीव की आंत में संरक्षित साईटॉस्टेरल मॉलिक्यूल्स की पहचान की जो पौधों में मिलने वाली एक वसा है।